ब्रेकिंग न्यूज

डीएम और एसपी ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व  पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने त्यौहारों के मद्देनजर जनपद में फ्लैग मार्च कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद की समस्त सीमाओं को सील कर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया पुलिस ने। पुलिस अधीक्षक ने शाहगंज,दरियापुर,पंचरास्ता,चौक,अस्पताल तिराहा रोडवेज आदि भीड़भाड़ वाले स्थानो पर पैदल मार्च कर आने जाने वाले संदग्धि व्यक्तियों को चेक कर उनसे कड़ाई से पूछताछ की  लाउडहेलर के माध्यम से समस्त नगर वासियों से कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन कर त्यौहार में खरीददारी करने की अपील की ।

साथ ही साथ यातायात माह के मद्देनजर शराब  पीकर वाहन चलाने वालो की ब्रीथ एनालाईजर डिवाइस के माध्यम से चेकिंग कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की ।  साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने लोगो को मास्क वितरण कर कोविड-19 महामारी के अन्तर्गत  दिये गये आदेशो व निर्देशो का पालन करने हेतु बताया ।


 


 

कोई टिप्पणी नहीं