ब्रेकिंग न्यूज

एस.एम.एस. के माध्यम से श्रमिक मनरेगा योजनान्तर्गत रोजगार की कर सकेंगे मांग


अमेठी।आयुक्त, ग्राम विकास, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में उपायुक्त श्रम रोजगार/मनरेगा मीनाक्षी देवी ने बताया कि मनरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के माध्यम को और अधिक सुगम बनाने की दृष्टि से एस.एम.एस. के माध्यम से रोजगार प्रदान करने की व्यवस्था संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मनरेगा प्रकोष्ठ में एस.एम.एस. के माध्यम से रोजगार की मांग की जा सकती है, राज्य स्तर पर मनरेगा प्रकोष्ठ में रोजगार मांग हेतु शिकायत निवारण प्रबंधक मनरेगा प्रकोष्ठ  प्रवीण सिंह मोबाइल नंबर 9454464999 तथा हेल्पलाइन कर्मचारी मनरेगा प्रकोष्ठ राजेश कुमार मोबाइल नंबर 9454465555 पर एस.एम.एस. द्वारा रोजगार की मांग की जा सकेगी  जिससे मनरेगा योजना अंतर्गत श्रमिकों को कार्य के लिए आवेदन करने में सुगमता होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं