ब्रेकिंग न्यूज

पहले से निर्मित विद्यालय कक्ष को ग्राम सचिवालय दिखाकर हुई सरकारी धन की बंदरबांट ग्रामसभा निवासी ने डीएम से की शिकायत


सुल्तानपुर। भदैया ब्लॉक के करोमी गांव में सरकार की ओर से ग्राम सचिवालय बनाए जाने का बजट जारी किया था। ग्राम प्रधान और ब्लॉक के जिम्मेदार पदाधिकारी ने मिलकर पहले से करोमी गांव में निर्मित विद्यालय का चित्र ग्राम सचिवालय दिखाकर लाखों रुपया हड़प लिया यह आरोप करोमी गांव के रहने वाले महताब आलम ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायत  पत्र में लगाया है और जांच की मांग की है महताब आलम की ओर से डीएम को दिए गए पत्र में कहा गया है कि करोमी गांव की ग्राम प्रधान शबनम बानो ने अपने पति शाह आलम उर्फ बब्बन जो आपराधिक छवि के हैं को अपना प्रतिनिधि बना रखा है उनके पति बब्बन ने ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ मिलकर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के कक्षों को जो काफी पहले से बने थे को ग्राम सचिवालय दिखाकर सरकारी धन हड़प लिया मौके पर अगर जांच की गई तो ग्राम सचिवालय की जगह पहले से बने प्राथमिक विद्यालय के कक्षा मौजूद मिलेंगे और सरकारी धन की बंदरबांट करने वालों की पोल खुलेगी महताब आलम ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों को सजा दिए जाने की मांग  की है

कोई टिप्पणी नहीं