ब्रेकिंग न्यूज

तीन दिन से लापता बच्चे की लाश मिली तालाब में


सुलतानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव निवासी राजकुमार रैदास  के पुत्र अक्षय कुमार उम्र 8 वर्ष की लाश आज देर शाम उसी के घर के बगल तालाब में मिली ।इस सम्बंध में पिता की तहरीर पर थाना कुड़वार पुलिस ने धारा 363 का मुकदमा दर्ज किया था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की लाश को तालाब से निकलवा कर पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष कुड़वार अरविंद पांडेय ने बताया कि देखने से लग रहा है कि बच्चे की मृत्यु तालाब में डूबने से हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ होगी।

सादर अवगत कराना है कि दिनांक- 19.11.2020 को थाना कुडवार क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम- जगदीशपुर में बकरी चराने को लेकर मां की मार से क्षुब्ध होकर अक्षय कुमार पुत्र राज कुमार रैदास, उम्र-


8 वर्ष दोबारा घर में नही घुसेगें, अपने घर से चला गया था । जिसमें पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया । पडोसियों को बुलाकर पूछताछ किया गया । 3 दिन पश्चात उसके घऱ के पीछे के तालाब में उसका शव मिली है। मृतक के शरीर पर कोई भी जाहिरा चोट नही है । पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा कर शेष आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पन्न करवाई जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । 

          

             

   

कोई टिप्पणी नहीं