ब्रेकिंग न्यूज

विद्युत विभाग ने ब्लाक परिसर पर लगाया समाधान शिविर


सुलतानपुर।सांसद संजय मेनका गांधी के निर्देश पर विकास खण्ड़ कुड़वार मुख्यालय पर विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए समाधान शिविर  आयोजित किया गया।स्थानीय कुड़वार ब्लॉक परिसर में विधुत विभाग द्वारा समाधान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में उपस्थित अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय अर्जुन राम बौद्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कुल 70 शिकायतें आई जिनमें 50 का निस्तारण एवं 129000 रुपए उपभोक्ताओं द्वारा जमा मौके पर किया गया। विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समय से अपना बिजली का बिल जमा करें। क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बबिता अखिलेश तिवारी भी अपनी पूरी टीम के साथ विद्युत शिविर पर मौजूद रहीं। क्षेत्र के आए हुए विद्युत उपभोक्ताओं की समस्यायों का यथा संभव त्वरित निस्तारण भी करवाया। विद्युत कैंप में  विद्युत विभाग के अवर अभियंता (जेई) रंजीत रावत,जिशान,राम नरेश,गोलू ,सुनील,राम केवलआदि सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं