ब्रेकिंग न्यूज

पत्नी का शरीर दो टुकड़े में किया शक मे

 


लखनऊ। बांदा जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। बबेरू कस्बे में रहने वाले एक शख्स ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी पर फरसे से वार कर उसका सिर धड़ से अलग कर डाला। इस दौरान आरोपी ने कथित प्रेमी पर भी फरसे से हमला किया। जिसमें वह घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति बाल पकड़ते हुए कटा सिर हाथों में लेकर थाने कोतवाली पहुंच गया। जहां उसे देखकर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।बबेरू थाना क्षेत्र के अतर्रा रोड की है। कोतवाली पहुंचे आरोपी किन्नर यादव ने बताया कि उसकी पत्नी विमला का अवैध संबंध बगल में रहने वाले रवि से चल रहा था। उसने कई बार पत्नी को इस रिश्ते को तोड़ने के लिए समझाया था। फिर भी जब वह नहीं मानी तो पत्नी का सिर काट दिया है।पड़ोसियों का कहना है कि सुबह पति-पत्नी में विवाद हुआ और पति किन्नर यादव फरसा लेकर पहले प्रेमी रवि पर वार करने के लिए दौड़ा। पत्नी ने जब बचाव किया तो उसने पत्नी विमला के पैर में फरसा मारा और फिर गर्दन काट दी।

कोई टिप्पणी नहीं