मृतक प्रधान प्रतिनिधि के घर पहुंचे प्रभारी मंत्री हर संभव मदद का भरोसा दिया
सुलतानपुर। जिले के प्रभारी मंत्री व सूबे के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा,सदर विधायक सीताराम वर्मा, कादीपुर विधायक राजेश गौतम जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा की उपस्थित में गोशाईगंज थाना क्षेत्र के अलावलपुर रामचन्द्रपुर गांव में जाकर प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु विश्वकर्मा के परिजनों से मुलाकात कर उनके निधन पर शोकसंवेदना प्रकट की और परिजनों के मांगपत्र पर हर संभव मदद का भरोसा दिया। प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह , भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा, विधायक सीताराम वर्मा, राजेश गौतम व सूर्यभान सिंह के साथ प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु विश्वकर्मा के गांव रामचन्द्रपुर पहुँच कर उनके निधन पर परिजनों से मुलाकात की शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया और मदद का भरोसा दिया। इस दौरान परिजनों ने 50 लाख रूपए की आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने का मांग पत्र सौपा। जय प्रताप सिंह ने परिजनों को आश्वस्त किया कि उनका मांगपत्र मुख्यमंत्री के पास रखकर यथोचित मदद की जायेगी। इस दौरान उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व परिजनों की सुरक्षा के लिए भी आश्वस्त किया। आपकों बतादे 17 दिन पूर्व व्यूटी पार्लर से घर लौट रही महिला के साथ मिश्रौली चौराहे के पास विशेष समुदाय के लड़को द्वारा अश्लील हरकत करने पर दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें घायल प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु विश्वकर्मा की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। इस मौके पर सुशील त्रिपाठी,संजय सिंह त्रिलोकचंदी, हरिशंकर वर्मा, आकाश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं