निर्माण कार्य के दौरान ढही छत, मजदूर दबे
सुलतानपुर। कोतवाली नगर के कृष्णा नगर मोहल्ले में निर्माण कार्य के दौरान आधा दर्जन के करीब मजदूर दब गए ।मजदूरों के गुहार लगाने पर मोहल्ले वासी एकत्रित हुए ।उन्हें किसी तरह बाहर निकाला स्थानीय लोगों ने। स्थानीय लोगों ने बैटरी रिक्शा के द्वारा सभी को अस्पताल ले जाया गया ।गली में अतिक्रमण होने के कारण एम्बुलेंस नही आ सकी।मो मोअज्जम नामक व्यक्ति के यहां निर्माण कार्य चल रहा था ।उसने बगैर अनुमति लिए निर्माण कराने की कोशिश की और निर्माण कार्य के दौरान मजदूर दब गए । फिलहाल सूचना शास्त्री नगर चौकी प्रभारी आरके रावत को स्थानीय लोगों ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं