कोविड केयर सेन्टर केएनआईटी का निरीक्षण किया डीएम ने
सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने एल-1 कोविड केयर सेन्टर केएनआईटी का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान एल-1 कोविड केयर सेन्टर में खान-पान सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एल-1 कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कोविड-19 पाजिटिव व्यक्तियों से उनके खान-पान, उपचार तथा साफ-सफाई आदि की जानकारी ली। उन्होंने संतोष व्यक्त किया तथा डॉ0 ओ0पी0 पाठक के नेतृत्व में अच्छा कार्य किया गया है। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एल-1 कोविड सेन्टर में इलाज करा रहे व्यक्तियों को किसी भी प्रकार से कठिनाई नहीं होनी चाहिये। इस पर नियमित रूप से विशेष ध्यान रखा जायें।
कोई टिप्पणी नहीं