मूलमंत्र क्लासेस का सीएमओ ने किया उद्घाटन
बैंक एसएससी व रेलवे परीक्षा में बैठने के लिए खुला अवसर
सुल्तानपुर।आस्था हॉस्पिटल के निकट मूल मंत्र कोचिंग का उद्घाटन हुआ ।मुख्य अतिथि रहे सीएमओ सीबीएन त्रिपाठी ने फीता काटकर गुरुकुल का उद्घाटन किया ।इस दौरान पत्रकार अंकित राय समेत दर्जनों अध्यापक मौजूद रहे ।मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी बी एन त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भाग्य का विधाता बन सकता है ।इस मौके पर कई पुलिसकर्मी समेत आसपास के दुकानदार समेत प्रमोद सर, अवधेश सर अभिनय सर, अजीत सर, आदित्य सर, राम जी सर ,अखिलेश तिवारी मौजूद रहे।उपस्थित स्टाफ का साहस बढ़ाने के लिए ईएसआई प्रवीण सिंह ,निराला नगर चौकी प्रभारी दिनेश राय भी मौजूद रहे।मुख्य रूप से बैंक, एसएससी व रेलवे परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थी यहाँ कोचिंग कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं