मुठभेड़ में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया पुलिस ने
सुलतानपुर।रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में लूटेरा अभियुक्त घायल। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देश पर थाना क्षेत्र-दोस्तपुर अन्तर्गत ग्राम-नारामधईपुर में पुलिस द्वारा रात्रि चेकिंग की जा रही थी। तभी एक मोटरसाईकिल पर दो संदग्धि व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये। जिन्हे रोकने का प्रयास किया पुलिस ने तो उनके द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गयी जवाब में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गयी जिससे एक अभियुक्त के दाहिने पैर पर गोली लगी और घायल होकर गिर पड़ा पुलिस ने आदम साहस का परिचय देते दूसरे को पकड़ लिया नाम पता पूछने पर ज्ञात हुआ कि गोली लगने वाला व्यक्ति आर्दश पाण्डेय पुत्र ओम प्रकाश पाण्डेय निवासी-हमजाबाद,थाना-जयसिंहपुर व दूसरा सत्येन्द्र गौतम पुत्र भदई निवासी-गोरा,थाना-मोतिगरपुर, है। जिनके ऊपर लूट व चोरी के कई अपराध दर्ज है जिनमें यह फरार चल रहे थे। घायल अभियुक्त को इलाज वास्ते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर में भर्ती कराया । पुलिस ने बताया कि अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त आदर्श पांडेय पुत्र ओमप्रकाश उर्फ गाटे निवासी-मैधन हमजाबाद, थाना-जयसिंहपुर का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0-380/18 धारा- 323/504/506/392 भा0द0वि0,थाना-जयसिंहपुर2- मु0अ0सं0-215/19 धारा - 307/392 भा0द0वि0,थाना-जयसिंहपुर
3- मु0अ0सं0-241/19 धारा - 3/25A. ACT
4- मु0अ0सं0-570/19 धारा - 2/3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट
5- मु0अ0सं0-356/20 धारा - 323/504/506 भा0द0वि0,थाना-जयसिंहपुर
कोई टिप्पणी नहीं