लखनऊ।कुशीनगर जिले में सोमवार सुबह एक शिक्षक की हत्या करके भाग रहे आरोपी को भीड़ ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी पुलिस के सामने सरेंडर करने वाला था। इससे पहले ही आरोपी को भीड़ ने दबोच लिया। आरोपी को पब्लिक पीट रही थी घटना तरयासुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव की है।रामपुर बंगरा निवासी सुधीर सिंह सीमावर्ती प्रांत बिहार में शिक्षक थे। सोमवार सुबह सुधीर घर में सो रहे थे। करीब 8 बजे स्कूटी से आया बदमाश घर में घुस गया। बदमाश ने सुधीर पर ताबड़तोड़ तीन फायर किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया तो वह छत पर चढ़ गया। जहां से वह हवाई फायरिंग करने लगा।शिक्षक की हत्या की सूचना मिलने पर लोग लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बदमाश की घेराबंदी करते हुए पुलिस को सूचना दी।पुलिस को देखते हुए हमलावर ने अपने दोनों हाथ ऊपर करते हुए सरेंडर करने की कोशिश की। छत से नीचे उतरते ही भीड़ बदमाश पर टूट पड़ी। ग्रामीणों ने पुलिसवालों की मौजूदगी में बदमाश की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। शिक्षक की हत्या क्यों हुई? इसका भी पता लगाया जा रहा है।
हत्या करके भाग रहे आरोपी को भीड़ ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
9/07/2020 05:40:00 pm
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं