लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कराई गई उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (बीएड) का रिजल्ट आज जारी होगा। जिसे अभ्यर्थी www.lkouniv.ac.in पर देख सकेंगे। पहले यह परीक्षा अप्रैल में होना तय हुआ था लेकिन लॉक डाउन के बाद 9 अगस्त को यह परीक्षा आयोजित की गई थी।रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के जरिए उनकी पसंद का कॉलेज चुनने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी को 5,750 रुपए शुल्क जमा करने होंगे, जिसमें 750 रुपए काउंसलिंग फीस और 5000 रुपए कॉलेज को भेज दिया जाएगा। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए अगल से रैंकिंग जारी की जाएगी।परीक्षा समन्यवक प्रो. अमिता वाजपेयी ने बताया कि प्रदेश के 73 जिलों में बने 1089 केन्द्रों पर 3,57,696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। उन्होंने बताया कि परिणाम घोषित होने के बाद अभ्यर्थी अपना नंबर, रैंक वगैरह लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग की प्रक्रिया जल्द ही बताई जाएगी
बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होगा
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
9/05/2020 05:31:00 pm
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं