ब्रेकिंग न्यूज

पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया एसपी ने

सुलतानपुर।  पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने जनपद में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया। एसपी ने लाउडहेलर के माध्यम से थाना लम्भुआ क्षेत्र के लोगो से अपील की  कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले मास्क लगाना अनिवार्य कर  दिया है शासन ने । एसपी ने लम्भुआ के समस्त व्यापारियों से भी अपील की कि बिना मास्क पहने अपने दुकान पर न बैठे और ग्राहकों से भी मास्क पहनने का अनुरोध करें व लोगो से सोशल डिस्टेन्स बना कर रखे। 

कोई टिप्पणी नहीं