ब्रेकिंग न्यूज

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर कठोर कार्यवाही


सुलतानपुर।कुड़वार थाना क्षेत्र के अगई गांव में सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध क्षेत्रीय लेखपाल ने थाने पर एफ आई आर दर्ज कराई है। एफ आई आर दर्ज होने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है।
कुड़वार थाना क्षेत्र के अगई गांव में चक मार्ग और  दीगर बंजर की जमीन पर उदय चंद्र और काली सहाय ने अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया था राजस्व विभाग के मना करने के बावजूद भी निर्माण कार्य न बंद करने पर  क्षेत्रीय लेखपाल प्रभात कुमार ने उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए थाने पर तहरीर दी। थानाध्यक्ष कुड़वार अरविंद पांडे ने लेखपाल की तहरीर पर उदय चंद और काली सहाय के विरुद्ध सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1964 धारा 2 और 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है। राजस्व निरीक्षक केसरी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि तहसीलदार के निर्देशन में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जा रही है।
सरकारी जमीनों पर भू माफिया भारी अधिक जानकारी के लिए पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं