ऑनलाइन स्पीच कम्पटीशन की घोषणा की पिता के पुण्यतिथि पर
अमेठी । गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के संस्थापक स्व० डा० सुरेन्द्र प्रताप सिंह की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ पर हवन पूजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गीतकार एवं संवाद लेखक मनोज मुंतशिर व उनकी पत्नी नीलम मुंतशिर ने भी गायत्री मंदिर पहुंचकर स्व डॉ० सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं उनकी स्मृति में एक पौधा भी लगाया।इस अवसर पर डा० सिंह के पुत्र डा० प्रवीण सिंह ‘दीपक’ ने कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन स्पीच कम्पटीशन की घोषणा की, जिसकी लॉंचिंग मनोज मुंतशिर ने की। अपने संदेश में मनोज ने छात्रों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाला हर बच्चा जीतेगा, क्योंकि स्कूल में पढ़ते हुए अगर आपने अच्छे नम्बर लाने के साथ-साथ अच्छा बोलना भी सीख लिया तो आपको सफल होने से कोई नही रोक सकता। अपनी सफलता की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि फ़िल्म इंडस्ट्री में गीतकार बनने गया था और बन भी गया, लेकिन जब से मैंने अध्ययन के आधार पर अलग अलग मुद्दों पे अपनी राय रखनी शुरू की, मुझे बहुत सारे नए-नए अवसर मिल रहे हैं और आज मुझे गीतकार, संवाद लेखक के साथ-साथ एक अच्छे वक़्ता के तौर पे भी बुलाया जाता है और मैं इस नए रूप का भरपूर आनंद ले रहा हूँ ।आज मोबाइल फ़ोन का दौर है, आपको अपना वीडियो बनाने के लिए न तो किसी महंगे कैमरे की आवश्यकता है और न किसी एक्स्पर्ट की। ये दौर सीखने के लिए सबसे उत्तम दौर है। करियर गुरूमंत्र द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्पीच कॉम्पटिशन आपके लिए एक अवसर है और हर छात्र को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए दीपक सिंह ने बताया कि छात्रों को माई करियर च्वाइस विषय पर 3-4 मिनट का वीडियो फ़ेसबुक पेज पर दिनांक 18 से 21 सितम्बर के मध्य अपलोड करना होगा, एक्सपर्ट पैनल द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। 27 सितम्बर को चुने गए टॉप 10 छात्रों की घोषणा ऑनलाइन की जाएगी।
दूसरे राउंड में इन 10 छात्रों को दिए गए विषय पर 2 अक्टूबर को लाइव स्पीच देनी होगी, जिसमें से पहले 3 स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ₹ 10000/-, ₹ 7500/- व ₹ 5000/- देकर पुरस्कृत किया जाएगा। छात्रों के लिए इस प्रतियोगिता में प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी स्पीकिंग स्किल बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करना एवं अपने करियर के प्रति जागरूक करना है। अपने पिता के कृत्यों को याद करते हुए डा० दीपक सिंह ने कहा कि उनका सारा जीवन समाज सुधार और शिक्षा प्रसार को समर्पित था, मुझे विरासत में जो मंत्र मिला है, उसका विस्तार करना मेरी प्राथमिकता है। अमेठी की इस पहल में पूरे देश के बच्चे सहभागिता कर सकते हैं।वरिष्ठ आईएएस अरविंद कुमार सिंह ने अपना वीडियो संदेश जारी कर अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की तथा करियर के प्रति जागरूकता को समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि पर्याप्त जानकारी के अभाव में बहुत सारे युवा इधर उधर भटकते रहते हैं, उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है, जिसे करियर काउंसलर ही पूरा कर सकता है। करियर गुरूमंत्र द्वारा इस दिशा में किया जा रहा प्रयास सराहनीय है ।इस अवसर पर प्राचार्य डा० त्रिवेणी सिंह, सुभाष चंद्र द्विवेदी, श्रीमती गायत्री सिंह, डा० मीनाक्षी सिंह, डा० रूबी सिंह, शिवेंद्र विक्रम सिंह, टी0पी0 सिंह, ए0के0 मिश्र, श्रीनाथ सिंह, अनन्या सिंह, सुधीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं