इस युग की यही पुकार वृक्षारोपण जन-जन का उपकार।
सुलतानपुर।बल्दीराय क्षेत्र के वलीपुर सिद्ध धाम जंगली नाथ प्राचीन शिव मन्दिर परिसर में आज अखिल भारतीय गयात्री परिवार के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ। जंगली नाथ शिव धाम पर अखिल भारतीय गायत्री परिवार के एवं जनपद के सुप्रसिद्ध चिकित्सक बालरोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधाकर सिंह के नेतृत्व में मंदिर में पूजन अर्चना किया गया तत्पश्चात स्थानीय गायत्री परिवार से जुड़े लोगो के सहयोग से मंदिर परिसर में फलदार आम के वृक्ष के अलावा अनेक प्रकार के वृक्ष लगाए गए इस दौरान उपस्थित लोगों से डॉ श्री सिंह ने कहा कि वृक्ष लगाकर ही हम अपने कर्ज को उतार सकते है। और जब पर्यावरण हमारा सुरक्षित रहेगा तभी मानव जीवन सुरक्षित एवं स्वास्थ रह सकता है। इसलिए हम सबको मिलकर वृक्ष लगाने की जरूरत है। और इसे अनुष्ठान मानकर वृक्षा रोपण करे। इस युग की यही पुकार वृक्षारोपण जन-जन का उपकार के साथ वृक्षारोपण किया । इस मौके पर हनुमान सिंह इंजीनियर, प्रदीप पांडेय , घनश्याम मिश्र, अभिषेक सिंह सोनू सिंह, शिव शंकर गुप्ता, डॉ बालमुकुंद मौर्य प्रज्ञा एकेडमी प्रबंधक दयाराम अग्रहरि संचालक आशीष अग्रहरी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम प्रीत गुप्ता मनजीत वीडीसी शत्रुघ्न प्रसाद अग्रहरी सुभाष शुक्ला आदि रहे उपस्थित।
कोई टिप्पणी नहीं