नई दिल्ली।बीते 24 घंटे में लगभग हर मिनट में कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी के मुताबिक, कल 83,883 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सरकारी आंकड़ों पर अगर गौर करें तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि देश में कोरोना अपने पीक पर पहुंच चुका है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सात सितंबर से मेट्रो सर्विस फिर से शुरू होने वाली है। इससे पहले कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं।केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में इस वैश्विक महामारी से 1043 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना से अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 67,376 हो गई है।बीते 24 घंटे के आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल मामले 38,53,407 हो गए हैं। इसमें 8,15,538 एक्टिव केस हैं। वहीं, अभी तक 29,70,493 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दी चुकी है या फिर वह स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना का संक्रमण एक दिन में 83883 नए पॉजिटिव केस
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
9/03/2020 10:40:00 am
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं