ब्रेकिंग न्यूज

त्यौहारों को दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था सम्बन्धी बैठक डीएम की अध्यक्षता में


सुलतानपुर /जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  आगामी त्यौहार के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था सम्बन्धी बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जन्माष्टमी, 15 अगस्त व मोहर्रम को जनपद में शांति रूप से मनाये जाने के लिये समन्वय स्थापित कर सहयोग की भावना से उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत  रखते हुए सभी का सहयोग लेते हुए जन्माष्टमी, 15 अगस्त ‘‘स्वतंत्रता दिवस‘‘ व मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के लिये आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि कोविड-19 के प्रोटोकाल के  अनुपालन में सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखते हुए त्यौहार मनाये जायें। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क लगायें और भीड़ को  एकत्रित न होने दें। उन्होंने जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक बिन्दुओं पर पैनी नजर रखी जाय। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य  राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, समस्त एसडीएम व समस्त पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं