लखनऊ। देश में उत्तर प्रदेश सबसे अधिक कोरोना टेस्टिंग करने वाला राज्य बन गया है। इस बात की जानकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को दी। उन्होंने कहा कि हम प्रतिदिन टेस्ट करने के मामले में अन्य राज्यों से काफी दिनों से आगे चल रहे थे, लेकिन आज कुल टेस्टिंग में भी हम पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अबतक 35 लाख 98 हजार 210 नमूनों की जांच हो चुकी है। यह देश में किसी भी राज्य द्वारा टेस्टिंग की सर्वाधिक संख्या है। प्रसाद ने बताया कि अभी तक तमिलनाडु कुल टेस्ट के मामले में हमसे आगे चल रहा था। आज उत्तर प्रदेश ने उसे पीछे छोड़ दिया है। इस तरह हम देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य बन गए हैं।अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4600 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 45 हजार 287 तक पहुंच गई है। कुल मामलों में से 92 हजार 526 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं