ब्रेकिंग न्यूज

उर्वरक बिक्री केंद्रों पर कृषि विभाग ने की छापेमारी


अमेठी। जिलाधिकारी  अरुण कुमार के निर्देश के क्रम में यूरिया खाद की कालाबाजारी व बढ़ते दामों की शिकायत को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों ने 20 अगस्त को सेमरौता, शिवरतनगंज इन्हौना, सातनपुरवा, रानीगंज में कुल 16 दुकानों का निरीक्षण किया । जिसमे पीओएस मशीन के अनुसार स्टॉक न पाये जाने के कारण शादाब खाद भंडार, रानीगंज का लाइसेंस निलंबित किया गया, गुप्ता खाद भंडार इन्हौना के यहां पाया गया उर्वरक कि पीओएस मशीन व अभिलेख न दिखा पाने के कारण दुकान सील की गई, कृषि सेवा केंद्र सातनपुरवा को किसानों को रशीद न देने के कारण निलंबित किया गया, शिवकांत त्रिपाठी खाद भंडार को जांच में सहयोग न करने के कारण बिक्री प्रतिबंधित की गई ।  21 अगस्त को कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जनपद भ्रमण पर उर्वरक उपलब्धता वितरण की समीक्षा व केंद्रों के निरीक्षण हेतु आये  जे एन माथुर, सह प्राध्यापक राज्य कृषि प्रबंध संस्थान के साथ जनपद के अमेठी, गौरीगंज, बहादुरपुर, जायस, टीकरमाफी, मुसाफिरखाना में निजी व सहकारी बिक्री केंद्रों, गोदामों सहित कुल 11 उर्वरक केंद्रों का निरीक्षण किया जिसमे टीकर माफी स्थित किसान बीज भंडार टीकमाफी द्वारा महंगी यूरिया बिक्री करने की पुष्टि हुई जिसके कारण उनके विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने हेतु तहरीर संग्रामपुर थाने में दी गयी है।फ़र्टिलाइज़र ट्रेडर्स को दुकान बंद कर भाग जाने, मित्तल फ़र्टिलाइज़र बहादुरपुर पर अभिलेको के रख रखाव उचित न पाए जाने के कारण नोटिस जारी की ।

कोई टिप्पणी नहीं