अभिलेख न दिखाने पर लेखाकार के निलंबन की कार्यवाही के दिए निर्देश डीएम ने
अमेठी।जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज जिला प्रबंधक पीसीएफ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित रहने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सौरव यादव जिला प्रबंधक पीसीएफ को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि एवं विभागीय कार्यवाही हेतु शासन को पत्र लिखने के साथ ही दिव्यांश श्रीवास्तव सहायक गणक एवं रमेश कुमार लिपिक को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए आज का वेतन रोकने के निर्देश दिए। सोमवार को प्रातः 10:15 बजे औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया। अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय में अव्यवस्था पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने लेखाकार अतुल तिवारी से अभिलेख दिखाने को कहा लेखाकार द्वारा कोई भी अभिलाख न दिखाए जाने पर उन्होंने लेखाकार अतुल तिवारी के निलंबन हेतु पत्र लिखने के निर्देश दिए, इसके साथ ही कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव सही ढंग से नहीं पाया गया, अलमारी की कुंडी टूटी पाई गई तथा अलमारी में जो दस्तावेज रखे गए थे वह सही ढंग से नहीं पाए गये साथ ही कमरे में पुराने दस्तावेज बिखरे पड़े मिले, धान खरीद एवं गेहूं खरीद का विवरण भी लेखाकार द्वारा नहीं दिखाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं