ब्रेकिंग न्यूज

इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान पाने वाली बेटी को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भेजा लैपटॉप


सुलतानपुर।यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान पाने वाली बेटी को सपा राष्ट्रीय  अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से भेजे गये लैपटॉप को सपा जिला अध्यक्ष सहित विधायक और एमएलसी ने बेटी के आवास पर भेंट किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सपा की सरकार में उत्कृष्ट स्थान वाले सभी छात्र छात्राओं को लैपटॉप दिया जाता रहा। वर्तमान सरकार बच्चों का उत्साहवर्धन न कर छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। वुधवार कोसपा जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, इसौली विधायक अबरार अहमद, विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, धर्मा देवी बद्री प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज के प्रबंधक दयाराम यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा में सातवां स्थान पाने वाली कुड़वार विकासखंड क्षेत्र के इसरौली निवासी पूजा मौर्या के आवास पर पहुंच कर लैपटॉप और नकद धनराशि देते उत्साहवर्धन किया और कहा कि आगे की पढ़ाई में हर संभव मदद किया जाएगा।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजकुमार यादव,विजय, अजय, सुनील,धनंजय ,संजय, यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं