ब्रेकिंग न्यूज

कोविड-19 संक्रमित मरीजों की रिकवरी प्रतिशत 73.33 यूपी में


लखनऊ  अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में अब तक का सर्वाधिक 1,21,253 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 47,96,488 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटो में कोरोना के 5124 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 49,575 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में अब तक 1,44,754 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी दर बढ़कर 73.33 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 2648 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2290 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 358 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। प्रसाद ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप पर अलर्ट जनरेट होने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर अब तक 9,99,421 लाख लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी पोर्टल का लगातार प्रयोग किया जा रहा है। कल 2040 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल का प्रयोग करते हुए डाॅक्टरों से सलाह ली। अब तक 41,950 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसमें इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री जी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह प्रतिदिन दो बैठक सुबह चिकित्सालय में व शाम को कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर्स में करे। उन्होंने कहा कि कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के तहत 29,213 संक्रमित व्यक्तियों के 1,04,488 हाई रिस्क कान्ट्रेक्ट की ट्रेसिंग की गयी, जिसमें 97,422 लोगों ने बताया कि उनके कोरोना जांच हेतु सैम्पल ले लिया गया है, जोकि 93.23 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कुल हाई रिस्क कान्ट्रेक्ट व्यक्तियों में 4813 लक्षणात्मक लोगों में से 4749 लोग लगभग 98.7 प्रतिशत ने यह बताया कि उनकी जांच की गयी है। उन्होंने कहा कि ग्राम निगरानी समिति तथा मोहल्ला निगरानी समिति सक्रिय रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करे।

कोई टिप्पणी नहीं