ब्रेकिंग न्यूज

हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव


सुलतानपुर।/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि दिनांक 6 जुलाई, 2020 को बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट आफ पालियो बाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 289 सैम्पल जाॅच हेतु भेजे गये थे, जिनका परिणाम प्राप्त हुआ, जिसमें 288 व्यक्ति कोरोना निगेटिव पाये गये हैं, किन्तु 1 व्यक्ति  पॉजिटिव पाया गया है, जो थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर के 38 वर्षीय हेड कांस्टेबल में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर में टूनेट मशीन द्वारा एक 50 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि की गई है जो ग्राम कोइरीपुर पी०पी० कमैचा का निवासी है। कोविड केयर सेन्टर के0एन0आई0टी0 में स्वास्थ्य लाभ ले रहे 4 व्यक्ति का परिणाम भी निगेटिव प्राप्त हुआ है, जो पूर्ण रूप से स्वस्थ है एवं इनको डिस्चार्ज किया जा रहा है। मास्क लगायें, सामाजिक दूरी बनाये रखें और स्वस्थ्य रहें।

कोई टिप्पणी नहीं