उ प्र उद्योग व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष मनोनीत हुए दिलीप अग्रहरि
सुलतानपुर । उ प्र उद्योग व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष वी एन हान्डा ने दिलीप कुमार अग्रहरि का सुलतानपुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। दिलीप कुमार अग्रहरि के जिला अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों ने बधाई दिया। प्रदेश अध्यक्ष वी एन हान्डा ने निर्देश दिया कि 15 दिन में सम्पूर्ण जिला कमेटी का गठन कर जनपद के सभी बाजारों में संगठन को मजबूत किया जाए ।इस अवसर पर नवमनोनीत जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रहरि ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही जिला कमेटी का गठन कर लिया जायेगा । जिले के किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो उनसे निस्संकोच सम्पर्क कर सकता है। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं