ब्रेकिंग न्यूज

कन्टेनमेण्ट जोन व हाटस्पाट एरिया जायजा लिया पुलिस अधीक्षक ने


सुलतानपुर।पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद  में उपजिलाधिकारी रामजीलाल अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह व समस्त क्षेत्राधिकारी व भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली  नगर क्षेत्र के कन्टेनमेण्ट जोन व हाटस्पाट एरिया  जायजा लिया । एसपी ने डाकखाना चौराहा आगारा मिष्ठान भण्डार ,चौक घंटाघर , अनुचौराहा, बांध मंडी, जमाल गेट, दरियापुर तिराहा , पंचरास्ता ,पंत स्टेडियम गभडिया,दरियापुर, लालडिग्गी चौराहा तथा पूरे शहर में भ्रमणशील रहकर लाउडहेलर के माध्यम से सभी नगर वासियों से  अपील की । कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न निकलने हेतु जागरुक किया। लॉकडाउन के सम्बन्ध में  शहर की जनता को बताया ।  लाकडाउन का उल्लंघन करने के सम्बंध में थाना-कोतवाली नगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 80 व्यक्तियों से 22000 रुपये शमन शुल्क वसुल किया  । ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को सुरक्षित और सतर्क रहते हुए लॉकडाउन का अनुपालन हेतु निर्देशित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं