अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर , युवक की मौत,
सुल्तानपुर। सोमवार को भोर में एक मार्ग दुर्घटना में बुआ से मिलकर घर जा रहे युवक की अज्ञात वाहन के टक्कर से मौत हो गयी। घटना हलियापुर मार्ग पर कोतवाली नगर अंतर्गत पैगापुर गाँव मे पलहीपुर मोड़ की है।बताया जाता है कि कोतवाली देहात के लाखीपुर गांव निवासी राजाराम का बेटा राज बहादुर अपनी बुआ के घर लोखड़ियापार गांव मौजा गोंड़वा रविवार को आया था। सोमवार को भोर में वापस जा रहा था जैसे ही सड़क पार करने लगा तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। तमाम लोग जमा हुए पुलिस भी आ गयी उसके पास रहे सामानों से पहचान की गई सूचना पाकर पुलिस व परिवारीजन भी पहुंच गए शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं