नदी में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत
सुलतानपुर।नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक संजय सोनी (23) पुत्र राजकुमार सोनी दोपहर गोमती नदी में नहाने गया था कि तभी वह गहरे भंवर में चला गया । नदी के बाहर खड़े दोस्त जब तक गुहार लगाते तब तक वह नदी में ओझल हो गया। गोताखोरों की मदद से उसके शव को बाहर निकलवाया पुलिस ने।बताया जाता है कि संजय पखरौली गांव का निवासी था । फिलहाल कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया।
कोई टिप्पणी नहीं