ब्रेकिंग न्यूज

डकैती की योजना बनाते चार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमेठी।पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक  दयाराम सरोज व क्षेत्राधिकारी  पीयूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज  रविन्द्र सिंह थानाध्यक्ष पीपरपुर मय हमराह एंव निरीक्षक देवेश सिंह प्रभारी सर्विलांस मय हमराह तथा थानाध्यक्ष कमरौली उ0नि0 संदीप कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. तपन दत्त मिश्रा, 2. नन्दन सिंह, 3. शाहरुख खान, 4. विजय यादव को ग्राम रामचन्द्रपुर में सौरभ यादव के अर्धनिर्मित मकान से समय 05:30 बजे प्रातः गिरफ्तार किया  । अभियुक्त तपन दत्त मिश्रा के कब्जे से 1 पिस्टल व 3 जिन्दा कारतूस 32 बोर व पूर्व में थाना मुंशीगंज में कारित लूट मु0अ0सं0 165/2019 धारा 392/411/201 भादवि के लूटे हुए 6500/- रू0 बरामद हुआ । अभियुक्त नन्दन सिंह के कब्जे से  1 पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त शाहरूख खान के कब्जे से  1 चाकू बरामद हुआ । अभियुक्त विजय यादव के कब्जे से 1 चाकू बरामद हुआ । अभियुक्त सौरभ यादव सुत राधेश्याम नि0 रामचन्दर पुर थाना पीपरपुर मौके से भाग गया । उपरोक्त अभियुक्तगण ग्राम रामचन्दरपुर थाना पीपरपुर सौरभ के मकान मे ठहरकर डकैती की योजना बना रहे थे । पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 18.11.2019 को थाना मुंशीगंज क्षेत्र में मुर्गीदाना व्यापारी से 10 लाख की लूट, माह फरवरी 2020 को थानाक्षेत्र कमरौली के औद्यौगिक क्षेत्र में डकैती घटना करना स्वीकार किया । इसके अतिरिक्त जनपद भदोही, प्रयागराज, व जनपद जौनपुर में लूट व डकैती आदि घटनाओं को अन्जाम दिया । अभियुक्तों के कब्जे से 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई जिनके कागजात मांगने पर दिखा न सके । तथा बताए कि पकड़े जाने के डर से नम्बर प्लट बदल बदलकर घटनाओं को अन्जाम देते है । अभियुक्तगण थाना क्षेत्र पीपरपुर के रामगंज बाजार स्थित शशांक गैस एजेन्सी मे डकैती डालने की योजना बनाते समय ग्राम रामचन्दरपुर मे सौरभ यादव सुत स्व0 राधेश्याम यादव के अर्धनिर्मित मकान मे अवैध असलहा,चाकू व पूर्व मे लूटे गए रूपए के साथ गिरफ्तार किया।
https://twitter.com/amethipolice/status/1256224542420328452?s=19

फरार अभियुक्तः-
• सौरभ यादव सुत राधेश्याम नि0 रामचन्दर पुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी

बरामदगी
1. 2 अदद पिस्टल, 05 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर ।
2. 2 अदद मोटरसाइकिल ।
3. लूट के 6500 रुपए ।
4. 2 अदद चाकू

कोई टिप्पणी नहीं