13 व्यापारियों का लाइसेंस निलंबित
सुलतानपुर।लाक डाउन का उल्लंघन करने पर जिला मुख्यालय की अमहट मंडी के 13 ट्रेडिंग व्यापारियों का लाइसेंस मंडी सभापति ने निलंबित किया। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने पर 8 अन्य को नोटिस जारी। मंडी सचिव हीरालाल यादव ने व्यापार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर अनुपालन के लिए निर्देश। जिला मुख्यालय की अमहट स्थित फल सब्जी एवं अनाज मंडी का मामला। जिलाधिकारी सी इंदुमती के संज्ञान में लेने पर एसडीएम सदर रामजीलाल ने की कार्रवाई।
कोई टिप्पणी नहीं