ब्रेकिंग न्यूज

हत्या की चुगली कर रहे मौजूदा मंजर

रिपोर्ट योगेश यादव
(सुल्तानपुर)नगर कोतवाली के केएनआइ बंधे के झाड़ियों में मिले युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है।केएन आई चौकी इंचार्ज प्रवीण मिश्रा ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।पता चला है कि बंधे के निकट झाड़ियों में एक 30 वर्ष की उम्र की युवक की लाश मिली है।लोगों ने देखा तो मृतक ने पीली रंग की हाफ टीशर्ट और काली रंग की जींस पहने था ।युवक की जेब से धतूरा मिला है ।फिलहाल पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। चौकी इंचार्ज श्री मिश्रा ने मृतक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर के लोगों से युवक की पहचान के लिए मदद मांगी है।बताते चलें कि लॉक डाउन के  दौरान चंद रोज पूर्व गोलाघाट पुल के नीचे एक युवक की लाश मिली थी। पोस्टमार्टम में गहरे चोट की चुगली रिपोर्ट में हुई थी ।पुलिस ने जब युवक का मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगाया तो मामला खुल गया ।मृतक युवक प्रेमिका के बुलाने पर गोलाघाट आया था। प्रेमिका के साथ साजिश में उसके घर वाले भी शामिल थे ।युवक को चारों तरफ से घेर कर घरवालों ने मौत के घाट उतार दिया और लाश को गोमती नदी के किनारे फेंक दिया था ।हालांकि इस मामले में सभी आरोपी जेल की हवा खा रहे हैं ।अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस युवक को भी किसी ऐसी साजिश का शिकार होना पड़ा है ।यह बंधा  एकांत में पड़ता है और इस रास्ते आवागमन बड़ा सुलभ है ।अंदेशा है कि किसी ने युवक की हत्या करके शव को झाड़ियों में फेंक दिया है ।बताते चलें कि युवक के अगल बगल कई हॉस्टल भी हैं ।जहां किराए पर कमरे दिए जाते हैं ।फिलहाल हत्या और आत्महत्या का ताना-बाना पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से आने से ही साफ होगा।

कोई टिप्पणी नहीं