ब्रेकिंग न्यूज

मित्र पुलिस का सही चेहरा दिखा रहे थानाध्यक्ष बल्दीराय

रिपोर्ट निसार अहमद 

सुल्तानपुर बल्दीराय - यू तो आज कुछ पुलिस कर्मियों के वजह से पीड़ित थाने या पुलिस के पास जाने से पहले कोई पैरोकार ढूढता है या दलालों के चक्कर मे पड़ पैसे खर्च कर पुलिस अमानवीयता से परिचित होता है,लेकिन नवागत थानाध्यक्ष बल्दीराय आकाश पवार के रवैये से सभी पुलिस को लेनी चाहिए सीख,पीड़ित जनता के मन मे पुलिस के प्रति बसे डर या अमानवीयता व्यवहार का मुखौटा उजागर करता हुआ दृश्य ,मामला बल्दीराय थाने पर फरियाद लेकर आई दलित महिला से जुड़ा है,जिसकी गोद मे नन्हा बच्चा रोए जा रहा था और पीड़ित महिला अपनी फरियाद कहे जा रहे थी,लेकिन बच्चे तो नासमझ होते है और वो रोये जा रहा था,की अचानक कुछ ऐसा हुआ कि वहां का स्टाफ और पीड़ित और कुछ पीड़ित फरियादी जो थाने में मौजूद थे सब हक रहे गए,थानाध्यक्ष आकाश पवार ने रोते बच्चे को अपनी गोद मे लिया और उसे चुप करवाया,टॉफी व बिस्किट का सहारा लेकर उसे चुप करवा अपनी गोद मे बिठाए रखा साथ ही पीड़ितों की फरियाद सुनते रहे और सम्भव न्याय दिलाने का भरोसा दिया। थानाध्यक्ष के इस तरह कार्य करने की शैली और मानवीयता को देख क्षेत्र में चहुओर चर्चा बनी हुई है,क्षेत्र वाशियो में खुशी है कि अब खाकी का खौफ दबंगो पर होगा, जनता में नही,जनता सुख मय जीवन और दबंग अफरा-तफरी में होंगे,किसी भी फरियादी को अब थाने में जाने के लिए डर भय नही होगा,मित्र पुलिस की असलियत उजागर कर थानाध्यक्ष बल्दीराय ने जनता और पुलिस को एक धागे में जोड़ने की शुरुआत।

कोई टिप्पणी नहीं