सुल्तानपुर में डीएम व एसपी के निर्देश पर अवैध पटाखों कारोबार पर कार्रवाई
सुलतानपुर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत जनपद के सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों द्वारा अवैध पटाखों का कारोबार करने वाले, सीमा से अधिक पटाखों का संग्रहण करने वाले,बिना लाइसेंस विक्रय करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाकर सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही की गई। तहसील सदर के अंतर्गत नगर क्षेत्र में उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सावंत द्वारा पुलिस टीम के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया।कार्रवाई के दौरान फलमंडी के पास कुसुम पत्नी लालचंद और मीनाक्षी पत्नी राजू के पास से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।एसडीएम विपिन द्विवेदी ने कहा कि दीपावली से पूर्व अवैध रूप से पटाखे बेचने या भंडारण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने ने कहा कि सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन करने वाले दुकानदारों को ही पटाखा विक्रय/लाइसेंसी की मनुमति दी जाएगी।
तहसील लंभुआ अंतर्गत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला द्वारा कि गई छापेमारी में भी भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए।उन्होंने लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुर गांव में गोपीचंद्र बरनवाल पुत्र राजाराम के यहां से लगभग एक पिकअप अवैध पटाखा बिना लाइसेंस बरामद किया गया तथा लम्भुआ कस्बे की एक दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त कर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
कोई टिप्पणी नहीं