ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में 8 साल में 15 हजार से ज्यादा एनकाउंटर,1754 पुलिसकर्मी घायल


लखनऊ यूपी में पिछले साढ़े आठ वर्षों में अपराध और अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस एनकाउंटर में 256 दुर्दांत अपरधियों को यमलोक पहुंचाया है इस दौरान पुलिस ने कुल 15,726 मुठभेड़ की कार्रवाइयां कीं जिनमें 31,960 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया एनकाउंटर की कार्रवाई में 10,324 अपराधी घायल हुए अपराधियों से लोहा लेते हुए 18 पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि 1754 पुलिसकर्मी घायल हुए प्रदेश में सबसे अधिक मुठभेड़ मेरठ जोन में दर्ज की गईजहां पुलिस ने 4,453 कार्रवाई की इस कार्रवाई में 8,312 अपराधी दबोचे गए जबकि 3,131 अपराधी घायल हुए 85 को मौके पर ही मार गिराया गयाइस दौरान 461 पुलिसकर्मी घायल हुए जबकि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गएएनकाउंटर कार्रवाई ने पूरे प्रदेश में मेरठ जोन पहले स्थान पर रहाइसी तरह वाराणसी जोन में 1,108 मुठभेड़ हुईं जिनमें 2,128 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जबकि 27 अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर किया गया इस दौरान 688 अपराधी और 99 पुलिसकर्मी घायल हुएपूरे प्रदेश में वाराणसी जोन एनकाउंटर कार्रवाई में दूसरे स्थान पर हैआगरा जोन तीसरे स्थान पर है यहां 2,374 एनकाउंटर की कार्रवाई की गईं जिनमें 5,631 अपराधियों को दबोचा गया इस दौरान 816 अपराधी घायल हुए जबकि 22 अपराधी मार गिराए गए मुठभेड़ के दौरान 59 पुलिसकर्मी घायल हुएलखनऊ जोन में 846 मुठभेड़ के दौरान 17 दुर्दांत अपराधियों को मारा गया प्रयागराज जोन में 572 मुठभेड़ के दौरान 10 अपराधी मारे गए बरेली जोन में 2,059 मुठभेड़ में 17 कानपुर जोन में 717 मुठभेड़ में 12 और गोरखपुर जोन में 642 मुठभेड़ में 8 अपराधियों को मार गिराया गया इसी तरह, लखनऊ कमिश्नरी में 138 मुठभेड़ में 12 गौतमबुद्ध नगर में 1,117 मुठभेड़ में 9 वाराणसी कमिश्नरी में 131 मुठभेड़ में 7 कानपुर कमिश्नरी में 234 मुठभेड़ में 4 आगरा कमिश्नरी में 458 मुठभेड़ में 7 गाजियाबाद कमिश्नरी में 736 मुठभेड़ में 13 और प्रयागराज कमिश्नरी में 141 मुठभेड़ में 6 अपराधियों को ढेर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं