ब्रेकिंग न्यूज

राइट टाइम सम्पूर्ण समाधान दिवस में चेयर पर बैठे सुल्तानपुर डीएम : 150 से अधिक शिकायतों में 10 का मौके पर निस्तारण, डीएम बोले-अन्य शिकायतों का निस्तारण शाम तक करके रिपोर्ट दें


सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने सोमवार को कादीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता किया। तय समय पर सुबह ठीक 10 बजे ही वे चेयर पर आ गए। ऐसे में लेटलतीफी में  अव्वल रहने वाले अधिकारियों के होश उड़ गए। यहां 150 से ऊपर शिकायतें आई जिसमें से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि, लोगों की शिकायतें सुनकर संबंधित को निर्देशित किया गया कि शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने बताया आज आई 10 शिकायतों में बिजली और सप्लाई विभाग की शिकायतों का निस्तारण किया गया है।

शेष शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए टीमों को रवाना कर दिया गया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि शाम तक सभी का निस्तारण कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि हम इसकी मॉनिटरिंग करेंगे समय समय पर कि गुणवत्ता पूर्वक शिकायतों का निस्तारण हो रहा है या नहीं। वही बीते दिनों दोस्तपुर में एक करोड़ 65 लाख की लागत से निर्माणाधीन कान्हा गौशाला में मानको की उड़ती धज्जियों और अनिमियतता के मामले को भी जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया। उन्होंने पत्रकारों द्वारा किए गए सवाल पर कहा, टीम भेजकर जांच कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर जो उचित कार्रवाई है वो की जाएगी।समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, सीडीओ अंकुर कौशिक, सीएमओ डॉ ओपी चौधरी, एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी, सीओ कादीपुर विनय गौतम आदि अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं