UP के हर जिले में एक गांव बनेगा सोलर मॉडल
लखनऊ पीएम सूर्य घर बिजली योजना के तहत उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक गांव को सोलर मॉडल के रूप में विकसित किया जाना है। इस योजना के तहत एक गांव को भी सोलर मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। सौर ऊर्जा में बेहतर कार्य करने वाले गांव का योजना में चयन किया जाएगा। चयनित गांव का एक करोड़ रुपये से पूर्ण विकास होगा।हर घर पर रूफ टॉप सोलर पैनल लगेंगे। कृषि संयंत्र भी मैनुअल से ऑटोमैटिक किए जाएंगे। सभी घरों पर स्ट्रीट या रोड लाइट भी लगाई जाएगी।फिलहाल जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति की एक बैठक आयोजित की जा चुकी है। सहारनपुर जनपद के 884 गांवों में से 5 हजार से अधिक आबादी वाले 67 गांवों को चिन्हित किया गया है। अब उन 67 गांवों में से एक गांव जिसको इस योजना की सबसे ज्यादा आवश्यकता समझ आएगी उसका चयन कर उसे जल्दी सोलर मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।गांव को सोलर मॉडल बनाने के लिए सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। सरकार का मकसद है कि सौर ऊर्जा को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए जिससे कि बिजली के क्षेत्र में भारत का हर गांव आत्मनिर्भर बन सके।परियोजना अधिकारी यूपी नेडा ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एक मॉडल सोलर गांव का चयन किया जाना है। जिसमें जनपद स्तर पर सोलर विलेज हेतु पात्रता का जो मापदंड है उसके अनुसार राजस्व ग्राम की जनसंख्या 5,000 से अधिक होनी चाहिए। अब 5,000 से अधिक आबादी वाले 67 गांव सामने आए हैं। जिनमें से उस एक गांव को लिया जाएगा जिसको योजना की अधिक आवश्यकता होगी।पीएम सूर्य घर योजना के तहत उस गांव में सोलर पंप, सोलर ऊर्जा प्लांट और स्ट्रीट लाइट आदि लगाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं