UP के यूनानी अस्पतालों में स्टॉफ नर्स के पदों पर निकली भर्ती
ऐसा पहली बार हो रहा है जब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूनानी अस्पतालों के लिए स्टॉफ नर्स यूनानी की भर्ती करेगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को यूनानी विभाग (आयुष विभाग) की ओर से 27 पदों के लिए अधियाचन मिल चुका है। अगर आयोग के अधिकारियों की बात मानें तो इसकी परीक्षा को लेकर परीक्षा पैटर्न की तैयारी भी हो चुकी है। इस परीक्षा से जुड़ी सिलेबस भी तैयार कर लिया गया है। इसके आवेदन के लिए जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 125 रुपए जबकि एससी एसटी कैंडिडेट को ₹65 देने होंगे।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इस भर्ती के पहले स्टॉफ नर्स आयुर्वेद की भर्ती भी पहली बार निकली थी। इसके पहले इस आयोग की ओर से चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत स्टॉफ नर्स एलोपैथी में पुरुष के लिए 171 और महिलाओं के लिए 2069 पदों पर भर्ती निकल चुका है।जिसके लिए कुल 2240 पदों पर लगभग 90 हजार अभ्यर्थी द्वारा आवेदन किया गया।अगर औसत निकाला जाए तो एक सीट पर लगभग 40 अभ्यर्थियों द्वारा कंपटीशन है। अगर बात करें उत्तर प्रदेश आयुर्वेद विभाग की तो स्टॉफ नर्स आयुर्वेद के 300 पदों पर भरती के लिए 9118 अभ्यर्थी ने आवेदन किया था। जिसमें लगभग एक सीट पर 30 दावेदार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं