ब्रेकिंग न्यूज

यूपीनेडा ने हर घर सोलर अभियान के तहत लोगों को सोलर रूफटाप संयंत्र के बारे में दी जानकारी


लखनऊ प्रदेश सरकार की सौर ऊर्जा नीति-2022 के अन्तर्गत सोलर रूफटॉप संयन्त्र की आवासीय एवं गैर आवासीय घरों व प्रतिष्ठानों में स्थापना हेतु 2 अक्टूबर को लखनऊ के विकास भवन में  ‘हर घर सोलर अभियान’ के तहत आयोजित पहले बूट कैम्प का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी  रिया केजरीवाल ने किया ।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने मौजूद लोगों को ऑनग्रिड सोलर पावर प्लान्ट की महत्ता पर बल देते हुए कहा गया कि अधिक से अधिक ऑनग्रिड सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना कराये, इससे प्रदूषण में काफी कमी होती है। इसके अतिरिक्त उन्होंने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान की भी जानकारी दी।नेडा अभिकरण मुख्यालय के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी  अजय कुमार ने बताया  कि सोलर रूफटाप संयन्त्र की स्थापना से बिजली के बिलों में काफी कमी आयेगी। उन्होंने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। परियोजना अधिकारी यूपीनेडा ने ऑनग्रिड सोलर पावर प्लान्ट की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया  कि उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा जनपद में ग्रिड कनेक्टेड रूफटाप सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना का क्रियान्वयन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। इस संयंत्र की स्थापना से पारम्परिक विद्युत की खपत एंव निजी विद्युत बिल में कमी की जा सकती है। ग्रिड संयोजित रूफटाप सोलर पावर प्लाण्ट संयंत्र नेट मीटरिंग प्रणाली पर आधारित होता है, तथा उत्पादित ऊर्जा का उत्पादन दिन में पारम्परिक ऊर्जा के स्थान पर किया जा सकता है तथा उत्पादित ऊर्जा का उपयोग की गयी ऊर्जा से अधिक होने पर सरप्लस ऊर्जा को ग्रिड में फीड किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि 01 किलोवाट क्षमता के संयंत्र से लगभग 04 यूनिट प्रतिदिन ऊर्जा उत्पादित होती है। संयंत्र की स्थापना के लिये भवन की छत पर अनुमानतः 10 वर्गमीटर दक्षिण दिशा में छायामुक्त स्थल उपलब्ध होना चाहिए। सोलर रूफटाप संयंत्र पर भारत सरकार द्वारा 01 से 03 किलोवाट क्षमता तक रू० 14,588/-प्रति किलोवाट एवं 03 से अधिक व 10 किलोवाट क्षमता तक रू0 7,294/-प्रति किलोवाट की दर से अनुदान देय है। भारत सरकार के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा भी रू0 15,000/- प्रति किलोवाट की दर से अधिकतम रू0 30,000/- का अनुदान देय है। अनुदान की धनराशि का भुगतान यूपीनेडा के वेबपोर्टल पर इम्पैनल्ड फर्मों से संयंत्र स्थापित कराये जाने पर ही देय होगी। संयंत्र के संबंध में अधिक जानकारी परियोजना कार्यालय यूपीनेडा, विकास भवन, लखनऊ अथवा दूरभाष संख्या 9415609056 पर प्राप्त की जा सकती है।इस अवसर पर अभिकरण मुख्यालय द्वारा पंजीकृत विभिन्न फर्मों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर विस्तार से जानकारी दी गयी। इस मौके पर परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता विद्युत विकास भवन के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा प्रतिभाग किया।

कोई टिप्पणी नहीं