ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में 14 दवाओं पर रोक


उत्तर प्रदेश यूपी में 14 दवाओं पर रोक लगा दिया गया है। इन दवाओं की खरीद और बिक्री पर पूरी तरह से रोक दिया गया है। विशेषज्ञों के परामर्श के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के बाद यह निर्णय लिया गया है। केंद्र के निर्देश के बाद स्टोर में रखी दवाएं और मेडिकल स्टोर से वापस मंगाई जा रही हैं। बता दें कि जिन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है वह खांसी, तेज बुखार और सीने की जकड़न के इलाज में काम आती हैं।एक्सपर्ट बताते हैं कि यह दवाएं सेहत के लिए हानिकारक हैं। दरअसल, दवा बनाने वाली फार्मा कंपनियां कई दवाओं को मिलाकर एक दवा दवा बनाती हैं। पिछले दिनों कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई थी। विशेषज्ञों की टीम ने सिफारिश की थी कि  फिक्स डोज कंबिनेशन (FDC) का कोई चिकित्सकीय औचित्य नहीं है, इसलिए यह इंसानों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में इन दवाओं के प्रयोग पर पूरी तरह से रोक लगाने की जरूरत है।

     इन दवाओं पर लगा प्रतिबंध

  • डिक्ट्रोमेथोरफेन क्लोरोफेनिरामाइन गुयाफेनेसिन अमोनियम क्लोराइड
  • पैरासिटामॉल ब्राेमहेक्सीन फेनइलफराइन क्लोरोफेनिरामाइन गुयाफेनेसिन
  • सेलबुटामोल ब्रमहेक्सीन।
  • क्लोरोफेनिरामाइन कोडीन फास्फेट मेंथाल सीरप।अमोनियम क्लोराइड सोडियम सिट्रेट क्लोरोफेनिरामाइन मेलेट मेंथाल।
  • सल्बुटामोल हाइट्राक्सीथाइल थियोफाइलाइन ब्रमहेक्सीन।
  • ब्राेमहेक्सीन डीक्ट्रोमेथोरिफेन अमोनियम क्लोराइड मेंथोल।
  • क्लोरफेनिरफाइन मेलिएट कोडीन सीरप।
  • अमोनियम क्लोराइड ब्रोमहेक्सीन डीक्ट्रोमेंथोरफेन।
  • क्लोरेफेनिरेमाइन मेलिएट ड्राक्टाे मेथोरफेन गुयाफेनेसिन अमेनियम क्लोराइड मेंथोल।
  • फोल्कोडाइन प्रोमेथेजीन।
  • एमॉक्सीलिन ब्राम्हेक्सिन।
  • निमेसुलाइड व पैरासिटामॉल डिसपर्सिबल गोलियां।

कोई टिप्पणी नहीं