UP और उत्तराखंड में निकलीं सरकारी भर्तियां
लखनऊ UP मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सहायक प्रबंधक, कनिष्ठ अभियंता, लेखा सहायक और अधिकारी सहायक के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 01 से 30 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में बड़े स्तर पर भर्ती निकलने वाली है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि सरकार ने दिसंबर 2023 तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 84,405 मौजूदा रिक्तियों को भरने का निर्णय किया है। गृह राज्य मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कुल 84,405 रिक्तियां हैं जिनमें असम राइफल्स में 9,659, सीमा सुरक्षा बल में 19,254, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ में 10,918, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ 29,985 शामिल हैं। इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस यानी आईटीबी में 3,187 पद और सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी में 11,402 पद खाली हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, अकाउंट असिस्टेंट और ऑफिसर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक लेखाकार भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं