ब्रेकिंग न्यूज

अवध विश्वविद्यालय की परीक्षा में पकड़ा गया नकलची छात्र, रिस्टीकेट


सुलतानपुर डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के बी.ए/बी.एस -सी/बी.कॉम फर्स्ट सेमेस्टर की एवम बी ए बी एस सी बी काम भाग दो एवम भाग तीन की बैक पेपर परीक्षा के दूसरे दिन 15 मार्च 2022 को स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कालेज सुलतानपुर में केंद्राध्यक्ष प्राचार्य डा.जे.एन.मिश्र की अगुआई में सुचिता पूर्ण नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न हो इसके लिए महाविद्यालय में उड़ाका दल गठित किया गया है,दल के संयोजक डा.राजीव कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में द्वितीय पाली में सघन तलाशी के दौरान बी एस सी भाग तीन भौतिक विज्ञान का एक नकलची पकड़ा गया जिसका तुरन्त रिस्टीकेशन कर दिया और विश्वविद्यालय  को सूचित भी किया । डा मो.शाहिद,डा.शक्ति सिंह,डा.मनोज मिश्र,डा विनायक कुमार तिवारी, डा.सन्तोष तिवारी, डा.अनिल कुमार मिश्र,डा.अजय कुमार मिश्र,डा.आशीष दूबे,डा.चक्रपाणि मिश्र इत्यादि ने तलाशी की। परीक्षा में सहयोग राजकुमार पाण्डेय,एल. एन शुक्ल,डा.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,अरविन्द तिवारी,हरीराम, मो.आरिफ,यमुना प्रसाद, अजयप्रताप सिंह,अंशू श्रीवास्तव इत्यादि ने किया।आज प्रथम पाली में बी.ए प्रथम सेमेस्टर की गृह विज्ञान,एवम बैक पेपर बी.एस-सी भाग दो  की भौतिक विज्ञान,वनस्पति विज्ञान,रसायन विज्ञान, गणित, बी ए भाग दो की हिन्दी,अंग्रेजी,राजनीति,संस्कृत,शिक्षा शास्त्र,अर्थशास्त्र,समाजशास्त्र,भूगोल,गृह विज्ञान तथा बी.काम की परीक्षा सम्पन्न हुई।द्वितीय पाली में भी बी.ए प्रथम सेमेस्टर समाजकार्य,तथा बी.एस-सी भाग तीन गणित,भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान,जंतुविज्ञान,वनस्पति विज्ञान,इलेक्ट्रानिक एवम बी.कॉम भाग तीन के बैक पेपर की परीक्षा सम्पन्न हुई।आज की परीक्षा में लगभग 800 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं