ब्रेकिंग न्यूज

खुल सकता है स्कूल और कॉलेज


नई दिल्ली कोरोना की तीसरी लहर में आ रही गिरावट को देखते हुए साथ ही देश में स्कूल के शिक्षकों और अन्य स्टाफ के 95 फीसद से अधिक का संपूर्ण टीकाकरण हो जाने के चलते, केन्द्र ने राज्यों को स्कूल खोलने पर फैसला लेने की सलाह दी है। हालांकि स्कूल खुलने पर कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य होगा। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस संबंध में राज्यों के विचार-विमर्श कर नयी गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। इस नयी गाइड लाइन के मुताबिक स्कूल में छात्रों की फिजिकल उपस्थिति के लिए अभिभावकों की सहमति की अनिवार्यता को हटा दिया गया है। अब राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में फैसला लेने की छूट दे दी गई है। उन्होंने साफ किया कि नई गाइडलाइंस के अनुसार स्कूल खोलने का फैसला लेने के लिए राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन स्वतंत्र हैं।नीति आयोग के सदस्य और टीकाकरण पर टास्कफोर्स के प्रमुख डाक्टर वीके पाल ने कहा कि कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो चुका है। यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बिना स्कूलों को खोलना पहले संभव नहीं था, लेकिन अब शिक्षकों व स्टाफ में अधिकांश के टीकाकरण होने के कारण स्कूलों को खोला जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं