ब्रेकिंग न्यूज

पेट्रोल पंप संचालक से हुई 220000 की लूट


सुलतानपुर अपाची सवार असलहाधारियों ने लूट की बड़ी दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया है।करौंदीकला थाना क्षेत्र के दसगरपारा स्थित मार्ग पर दिनदहाड़े दो असलाधारियों ने पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप के मालिक से रुपयों भरा बैग छीन लिया। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया  कि आज दिनांक 04.02.2022 को समय करीब 12.00 बजे अनिल कुमार पुत्र सज्जन प्रसाद नि0ग्राम तसगरपारा थाना करौंदीकला अपनी बाइक से अपने आदित्य सेवा केन्द्र पेट्रोल पम्प के 2,20,000 रू0 पैसो को एक सफेंद पोलिथीन में रख कर इंडियन बैक ब्रान्च पीपी नगला में जमा करने जा रहे था कि सामने से एक सफेद अपाचे गाडी विना नम्बर प्लेट पर 02 व्यक्ति सवार आये और अनिल कुमार को असलहा दिखाकर बाइक रोकवा दी और पैसो से भरी पोलिथिन लेकर भाग गए । अभी तक पीड़ित द्वारा लिखित तहरीर प्रा्प्त नही हुई । मौके पर पुलिस बल मौजूद है व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
आज दिनांक 04.02.2022 को थाना करौंदीकला क्षेत्रान्तर्गत हुई घटना का पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक  डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कहा कि जल्द ही घटना में लिप्त दोषियों की गिरफ्तार कर लूट की घटना का शीघ्र अनावरण किया जाएगा। 

  

कोई टिप्पणी नहीं