ब्रेकिंग न्यूज

एसपी ने चलाया पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान


सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक  डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी   के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण ने पुलिस लाइन में चिन्हित स्थान के कायाकल्प कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर किया श्रमदान।

  पुलिस अधीक्षक  डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण ने पुलिस लाइन परिसर में चिन्हित स्थानो में श्रमदान किया । उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  शिवराज, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजयमल यादव, क्षेत्राधिकारी नगर  सतीश चन्द्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर  दलवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक  इन्द्रसेन सिंह पुलिस लाइन , आरटीसी प्रभारी भगौती प्रसाद यादव  एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा चिन्हित जगह की साफ-सफाई में श्रमदान किया ।एसपी ने स्वतन्त्रता संग्राम आंदोलन के दौरान भारत के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेने वाली प्रभातफेरी का सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों के साथ सामूहिक गान किया एवं समस्त पुलिस कर्मियों को स्वच्छता एवं श्रमदान हेतु जागरूक किया ।  उक्त स्वच्छता अभियान के क्रम में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना परिसर व कार्यालय की साफ-सफाई की ।

कोई टिप्पणी नहीं