ब्रेकिंग न्यूज

कोचिंग जा रहे छात्र को बस ने मारी टक्कर मौके पर मौत


सुलतानपुर। कुड़वार क्षेत्र के कस्बा मौर्या टोला के पास सुबह लगभग आठ बजे  बस की टक्कर मारने से  कोचिंग सेंटर जा रहे छात्र की मौत हो गई।मृतक छात्र कुलदीप यादव पुत्र राम अवध यादव उम्र लगभग 19 वर्ष जो कि कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत खरखपुर भदहरा का रहने वाला था। जो कि अपने ननिहाल पूरे लखपत लाल ग्रेंट कुड़वार के राकेश यादव मामा के यहां रहता था। सुबह लगभग आठ बजे कुड़वार बाजार के मौर्या टोला के पास पहुचा ही था कि बस ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया बस लाल रंग की थी। कुड़वार थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडे ने बताया  अभी तक मृतक छात्र के परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।  मृतक छात्र का शव  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं