स्वच्छ गोमती पक्का वादा दृढ़ संकल्प अटल इरादा
सुलतानपुर /गोमती मित्रों के इसी जज्बे ने आज पूरे प्रदेश में उनको सब का मुरीद बना रखा है, स्वच्छता जागरूकता एवं नदियों के संरक्षण में उनके योगदान को युगों-युगों तक याद किया जाएगा, 8 सालों से लगातार जारी जागरूकता कार्यक्रम निर्विघ्न जारी है, हर हर सप्ताह रविवार को सीता कुंड धाम पर होने वाला श्रमदान पूरे प्रदेश में एक मिसाल है,इस प्रचंड गर्मी में भी रविवार 16 जून
को श्रमदान प्रातः 5:00 बजे से 9:00 बजे तक सीता कुंड धाम पर जब तक सब कुछ साफ सुथरा नहीं हो गया अनवरत चलता रहा,श्रमदान कार्यक्रम में गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन,रतन कसौधन,रमेश माहेश्वरी,दिनकर सिंह,राजेश पाठक,रामेंद्र सिंह, प्रिंस सिंह,बिपिन सोनी, दाऊजी,सौरभ, सोनू सिंह,अजय वर्मा,अनुज सिंह,राजा भैया,मोहित मिश्रा,महेश,अभय,वासु आदि लगातार लगे रहे
को श्रमदान प्रातः 5:00 बजे से 9:00 बजे तक सीता कुंड धाम पर जब तक सब कुछ साफ सुथरा नहीं हो गया अनवरत चलता रहा,श्रमदान कार्यक्रम में गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन,रतन कसौधन,रमेश माहेश्वरी,दिनकर सिंह,राजेश पाठक,रामेंद्र सिंह, प्रिंस सिंह,बिपिन सोनी, दाऊजी,सौरभ, सोनू सिंह,अजय वर्मा,अनुज सिंह,राजा भैया,मोहित मिश्रा,महेश,अभय,वासु आदि लगातार लगे रहे
कोई टिप्पणी नहीं