डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड प्रगति, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की प्रगति, महिला नसबन्दी, आशा द्वारा आईडी निर्माण, मैटरनल डेथ, टी.बी. केस डिडक्शन, क्वालिटी इंश्योरेंस, मेडिकल मोबाइल यूनिट, एच.आई.वी. टेस्ट, सी.एच.ओ. अटेंडेंस, दवाओं की उपलब्धता, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, मेडिकल उपकरण की खरीद आदि कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड प्रगति समीक्षा के दौरान जनपद की रैंक प्रदेश में औसत से कम होने पर सम्बन्धित से कारण पूछा गया, तो उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में आयुष्मान गोल्डन कार्ड निर्माण का लक्ष्य बढ़ जाने के कारण रैंक प्रभावित हुई है कार्य में प्रगति लाते हुए अगले माह इसे सही कर लिया जायेगा। पिछली बैठक में ब्लाक कुड़वार व करौदीकला ब्लाक द्वारा लक्ष्य के अनुरूप अत्यंत धीमी प्रगति पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया था कि सम्बन्धित के विरूद्ध स्पष्टीकरण जारी करते हुए सीएमएस की अध्यक्षता में जॉच कमेटी का गठन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस सम्बन्ध में प्रस्तुत की गयी रिपोर्ट गुणवत्तापरक न होने के कारण कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को समिति गठित कर जॉच कराने के निर्देश दिये। इसी प्रकार विगत दिनों में सीएचसी जयसिंहपुर निरीक्षण के दौरान अधीक्षक के अनुपस्थित होने सहित कई अन्य अनियमितताओं के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसकी रिपोर्ट अभी तक प्राप्त न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए दो दिन में कृत कार्यवाही से अवगत कराने के सख्त निर्देश दिये गये। सभी ब्लाकों में आयोजित होने वाली क्लस्टर मीटिंग की समीक्षा के दौरान कुड़वार और धनपतगंज ब्लाक में औसत से कम होेने पर सम्बन्धित को सुधारात्मक कदम उठाये जाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार एचआईवी टेस्टिंग में सीएचसी लम्भुआ द्वारा औसत से कम प्रगति होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अगली समीक्षा बैठक से पहले सुधार लाने के निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की प्रगति समीक्षा के दौरान जनपद की रैंक प्रदेश में द्वितीय होने पर सराहना की गयी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ब्लाकवार समीक्षा के दौरान जिन ब्लाकों की प्रगति विभिन्न पैरामीटर पर औसत से कम है। उन्हें प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि अगली बैठक से पहले सभी लक्ष्य के सापेक्ष अपनी प्रगति लायें।
कोई टिप्पणी नहीं