ब्रेकिंग न्यूज

सात कंपनियों की नमकीन ना खरीदें ,FSDA की जांच में खुलासा


मथुरा जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन  की टीम ने बीते साल सितंबर में 13 नमूने लिए थे। लखनऊ प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट में 10 नमूने असुरक्षित  मिले हैं।
विभाग ने संबंधित समस्त खाद्य कारोबारियों को नोटिस भेज दिया गया है। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय  ने बताया कि जिन कारोबारियों के खाद्य पदार्थ जांच में असुरक्षित मिले हैं। उसमें अग्रवाल एजेंन्सीज, ट्रांसपोर्ट नगर व सदर बाजार से गोयल नमकीन भंडार, सराय आजमाबाद, श्री बालाजी नमकीन उद्योग, पलवल तथा गोपाल के यहां से नमकीन के नमूनों में निषिद्ध टाट्राजीन रंग पाए गए हैं।इसके संबंध में खाद्य कारोबारियों ने नोटिस के जवाब में उक्त खाद्य नमकीन को असुरक्षित मानते हुए आरोप स्वीकार कर लिया है। कथित नमूनों की पुनः जांच कराने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं