हाई-फाई सैलून की आड़ में चल रहे मसाज पार्लर और वेश्यावृत्ति , पुलिस ने किया पर्दाफाश
हाई-फाई सैलून की आड़ में चल रहे हैं मसाज पार्लर और वेश्यावृत्ति के धंधे का रविवार को मेरठ पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने एक के बाद एक कई सैलून पर छापा मारा।सैलून के अंदर हाईटेक मसाज पार्लर पकड़ा गया।जिसमें अय्याशी के धंधा गुलजार था। पुलिस ने एक मसाज पार्लर से 9 लड़कियां और 7 कस्टमर भी गिरफ्त में ले लिए।
जिनके पास से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।साथ ही कुछ लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में भी मिले।मामला मेरठ के मंगल पांडे नगर इलाके का है। इस इलाके में मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफिस है।पूरा दिन ऑफिस में थकान ने के बाद शाम को कुछ लोग अय्याशी के लिए इन मसाज पार्लरों का का इस्तेमाल थकान मिटाने के लिए करते थे। इसके लिए मोटी रकम चार्ज भी की जाती थी। स्थानीय पुलिस की साठ-गांठ से मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स का धंधा गुलज़ार था। लेकिन रविवार को सिविल लाइन प्रभारी के नेतृत्व में AHTU और महिला थाना पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। मसाज पार्लर पर एक्शन के दौरान कस्टमर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोग आपत्तिजनक स्थिति में भी मिले। जिनको पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस को मसाज पार्लर के अंदर से कई सेक्स टॉयज और सेक्स सामग्री बरामद की है।जो लोगों को फील गुड करने के लिए इस्तेमाल की जाती थी। वहीं पुलिस ने एक के बाद एक कई मसाज पार्लर पर छापेमारी की। पुलिस अधिकारियों की माने तो पिछले काफी समय से शिकायत आ रही थी।जानकारी को पुख्ता करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।फिलहाल संचालक और कस्टमर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
कोई टिप्पणी नहीं